नई दिल्ली के रोहिणी में अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में शुक्रवार (31 अक्तूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। जहां पीएम मोदी ने महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की समाज सेवा के 150 वर्षों के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का जारी किया। यह आयोजन ज्ञान ज्योति महोत्सव का हिस्सा था, जिसमें पीएम मोदी के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।
अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष केवल समाज के एक हिस्से या एक संप्रदाय से जुड़ा नहीं, बल्कि पूरे देश की वैदिक पहचान से जुड़ा अवसर है।
