अक्षर व अश्विन की शतकीय साझेदारी ने बचाई भारतीय टीम की लाज।आठवें विकेट के बीच बनाए 114 रन, 139 पर 7 विकेट गिर चुके थे।

-विजय कुमार
नई दिल्ली,18 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फीरोजशाह कोटला अरुण जेटली स्टेडियम मंे खेले जा रहे दूसरे स्टेट मैच मंे अक्षर व अश्विन की जोडी ने अगर शतकीय साझेदारी नहीं निभाई होती तो परिणाम कुछ भी हो सकता था। इन दोनों के अतिरिक्त मुकाबले के दूसरे ही दिन भारतीय टीम पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के सामने भारतीय बल्लेबाज बेदम दिखाई पडे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रनों की लीड हो गई है। भारतीय टीम आज अपनी पहली पहली पारी में सिर्फ 262 रन पर सिमट गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से दिन का खेल समाप्ति के समय ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 39 रन और मार्नस लाबुशेन 19 गेंदों में 16 रन पर खेल रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट उस्मान ख्वाजा का गिरा को महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
वहीं अपना 100 वां टेस्ट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले और विश्व क्रिकेट जगत मंे श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करने वाले भारतीय बल्लेबाज राहित शर्मा 32 केएल राहुल 17 विराट कोहली 44 श्रेयश्र अयर 4 रविन्द्र जडेजा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में भारतीय टीम का सम्मान लौटाने मंे अक्षर पटेल और अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। भारत की लुढ़कती पारी को हरफनमौला अक्षर पटेल ने 74 रन की पारी खेलने के अलावा रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। अक्षर ने 115 गेंद की पारी में नौ चैके और तीन छक्के लगाए। लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट में 22 वीं बार है पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 83.3 ओवर में 262 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से एक रन पीछे रह गई।
दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के सामने टिक नहीं सके। इस मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब 100 के स्कोर से पहले ही भारतीय टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यही स्थिति आगे भी जारी रही और 139 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम सात विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद भारतीय पारी को संभालने के लिए क्रिज पर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दमदार खेल दिखाया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 114 रनों की दमदार साझेदारी कर भारतीय टीम को दोबारा मैच में वापसी करवाई। मगर अश्विन के आउट होते ही टीम इंडिया की बढत पाने की उम्मीद भी जाती रही। मोहम्मद शमी 2 और सिराज 1 रन बनाकर लौट गए। जिससे मेहमान टीम को एक रन की बढत मिल गई। टोडो मर्फी और मैथ्यू को दो-दो विकेट मिली। ट्रेविस हेड 39 रन और मार्नस लाबुशेन 16 रन पर खेल रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 26, 2024
12:40 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159