अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह, जवानों में जोश; देशभक्ति नारों से गूंजा आसमान

76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने देशभक्ति से भर देने वाले करतब दिखाए।

 

अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर गर्व और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भारत की पहली रक्षा पंक्ति के जवान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया। बीएसएफ के जवानों ने बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में देशभक्ति से भर देने वाले करतब दिखाए। 

अटारी-वाघा बॉर्डर पर 76वें गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ का संदेश
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ के कार्यवाहक डीआईजी हर्ष नंदन जोशी ने सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन खुशी और गर्व का है। यह उन वीर जवानों और देशभक्तों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही, मैं यहां उपस्थित सभी लोगों से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील करता हूं

अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
जोशी ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक बीएसएफ ने 301 किलो हेरोइन, विभिन्न हथियार, 460 राउंड, और 59 मैगजीन बरामद किए हैं। इसके अलावा, अवैध घुसपैठ के दौरान 30 पाकिस्तानी और 1 अफगानी घुसपैठियों को पकड़ा गया है। साथ ही, बांग्लादेश और नेपाल के 3 अन्य विदेशी नागरिकों को भी पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए सतर्क सीमा गार्डों ने पकड़ा।

ड्रोन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
बीएसएफ ने बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए भी बड़े कदम उठाए हैं। 1 जनवरी 2024 से अब तक कुल 319 ड्रोन गिराए गए हैं। जोशी ने बताया कि 101 भारतीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है और 6 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया है।

सुरक्षा का संकल्प
बीएसएफ की सतर्कता और प्रतिबद्धता देश की सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ ने अपनी ताकत और जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया और देशवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

February 3, 2025
7:11 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159