अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो युवा अधिकारियों की हत्या से बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए हैं. अपने दो अधिकारियों की हत्या के बाद नेतन्याहू ने दुनिया भर में इजरायली दूतावासों और अपने नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. अपने नागरिकों की हत्या पर उन्होंने दो टूक कहा खून का बदला खून. जिस शख्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है, वो गोली मारने के बाद फिलिस्तीन की आजादी से जुड़े नारे लगा रहा था.
वॉशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के पास इस सनसनीखेज वारदात को अमेरिका ने आतंकी हमला करार दिया है. जिन दो युवा अधिकारियों यारों और सारा की गोली मारकर हत्या की गई, वे जल्द ही शादी करने वाले थे. इस हत्याकांड के बाद नेतन्याहू ने अमेरिका में इजरायली राजदूत येहिएल लीटर से बात की और इस यहूदी विरोधी वारदात की पूरी रिपोर्ट मांगी है. नेतन्याहू ने अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी से भी बात की जिन्होंने इस वारदात पर खेद जताते हुए इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दी. पाम बोंडी ने नेतन्याहू को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वारदात और जांच पर खुद नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में न्याय के लिए हर संभव सहायता की जाएगी.