: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी गुवाहाटी में एक जनसभा संबोधित करते हुए असम की विकास यात्रा का बखान किया. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद कहा, ‘आज विकास का जश्न मनाने का दिन है और यह सिर्फ असम का नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट के विकास का जश्न है. पूरा देश देखेगा कि असम विकास का त्योहार मना रहा है.’ आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद की जनसभा में 15,600 करोड़ रुपए विकास परियोजनाओं की जानकारी भी साझा की.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने तीन महीने पहले सितंबर, 2025 में असम को 6,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देते हुए डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया था.
