आज साबरमती जेल पहुंचेगा; सावरकर के पोते बोले- राहुल माफी मांगें, वरना FIR कराएंगे

गैंगस्टर अतीक अहमद को वापस अहमदाबाद के साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। वह आज शाम तक यहां पहुंचेगा। इससे पहले प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उसे 17 साल पुराने अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई। उसके खिलाफ 101 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन यह पहला केस है जिसमें उसे सजा मिली है। उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के अलावा दो और आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली।

वहीं अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया। अशरफ अहमद को बरेली जेल लाया जा चुका है। जेल पहुंचने से पहले उसने बताया कि प्रयागराज में उसे एक पुलिस अफसर ने धमकी दी। अशरफ ने कहा- एक अफसर ने कहा कि तुम्हें 2 हफ्ते के बाद फिर से किसी बहाने से निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा। हालांकि, अशरफ ने अफसर का नाम बताने से इनकार कर दिया।

अशरफ से पूछा गया कि वह उमेश पाल मर्डर केस का भी आरोपी है। जवाब में उसने कहा, ‘ये मेरे परिवार को फंसाने और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है। माननीय मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं, वो मेरी पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं। मैं माफिया नहीं हूं, एक बार का MLA रह चुका हूं। मेरे भाई भी 5 बार के विधायक और सांसद रहे हैं।’

उधर, राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान का उनके पोते रंजीत सावरकर ने विरोध जताया। रंजीत ने कहा- राहुल उनके दादाजी पर दिए बयान पर माफी मांगें। अगर ऐसा नहीं हो है तो वे राहुल के खिलाफ FIR करेंगे। राहुल गांधी राजनीति के लिए सावरकरजी को बदनाम कर रहे हैं। वे इस बात का सबूत दें कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

May 9, 2025
8:36 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159