नई दिल्ली, सितंबर। 17 वीं ग्रेपलिंग नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहतक हरियाणा में आयोजित चैंपियशिप में दिल्ली के आयुष वशिष्ठ ने दो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दोनों ही रजत पदक अपने नाम किए। दिल्ली टीम के कोच चंदर पाल के अनुसार आयुष को ग्रेपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में चुन लिया गया है। जिसका आयोजन उज्बेकिस्तान मंे किया जाएगा। ग्रेपलिंग जुडो और कुश्ती का एक मिलाजुला खेल है। इस प्रतियोगिता में देशभर की पुरूष और महिलाओं की 20-20 टीमों ने राष्टृीय चैंपियनशिप में भाग लिया था। दिल्ली टीम ने लडके व लडकियों के अंडर 17 में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते। अंडर 20 लडकों में सात पदक अपने नाम किए। जबकि वेटरन स्पर्धा के दोनों ही वर्गो के एक -एक स्वर्ण भी दिल्ली ने जीते।
Related Posts
शूटर गुलाम भी ढेर, 30 मिनट में 49 राउंड फायरिंग हुई; 48 दिन से फरार थे दोनों
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास STF ने किया। प्रशांत […]
‘हम एक हैं’ –ढाकेश्वरी मंदिर में गए यूनुस, हिंदुओं से की मुलाकात, हमलावरों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को प्राचीन ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया. उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करने वालों को दंडित करेगी.यूनुस का दौरा ऐसे समय हुआ जब देशभर में हिंदुओं पर हमलों की खबर आ रही है. बांग्लादेश […]
बेलारूस पर सीमा में घुसने का आरोप; PM ने हाइब्रिड अटैक की जताई थी आशंका
पोलैंड ने अपने बॉर्डर पर सेना तैनात करनी शुरू कर दी है। उसने बेलारूस पर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने कहा- हमने पूर्वी सीमा पर और ज्यादा मिलिट्री फोर्स और लड़ाकू हेलिकॉप्टर भेजने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा NATO को भी सीमा के उल्लंघन से […]