इंग्लैंड को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, अब बस सिर्फ इस टीम से है पीछे

 ODI वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 100 रनों के फासले से गत चैंपियन को पटखनी दी. इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच भारत का वर्ल्ड कप 2023 में छठा मैच था. इससे पहले खेले गए सभी पांचों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी और छठे मैच में भी भारत का स्पष्ट तौर पर दबदबा देखा गया. 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत को मिली लगातार छठी जीत 
वर्ल्ड कप में मिली लगातार छठी जीत की मदद से टीम इंडिया ने ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल, इंग्लैंड को 100 रनों के फासले से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. 

भारत को मिली वर्ल्ड कप में 59वीं जीत 
इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 59वीं जीत है. वहीं, भारत से पहले न्यूजीलैंड की टीम 58 मैचों में जीत हासिल कर दूसरे नंबर पर काबिज थी लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ मिली जीत ने भारत को अब दूसरे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है. बात अगर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की करें, तो इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. 

73 मैच जीतकर टॉप पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया
इस साल वर्ल्ड कप का 13वां सीजन खेला जा रहा है. यानी कि इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं और इन सभी को मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 73 मैच जीत कर टॉप पर काबिज है. भारत अब इस खिताब को हासिल करने में महज 15 मैच पीछे है. 

इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत-इंग्लैंड मुकाबले में एक तरफ जहां टीम इंडिया वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार लगातार चार मैचों में हार मिली है. भारत के खिलाफ मिली हार ने इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर पूरी तरह के पानी फेर दिया है. 

5 मैचों में मिली है हार 
इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अपने कुल 6 मैच खेल चुकी है और इनमें 5 मैचों में इंग्लैंड को हार तो महज एक ही मैच में जीत मिली है. अभी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को बाकी के अपने तीन मैच खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 31, 2025
4:06 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159