इन्फ्लुएंजा से घबराने की नहीं बल्कि सतर्कता की है जरूरत

दिल्ली- एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में इन दिनों इन्फ्लुएंजा ए के एच3एन2 वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। डाक्टरों का कहना है कि लोग घबराएं नहीं। यह नया वायरस नहीं है। इसके संक्रमण से ज्यादातर लोगों को हल्की बीमारी होती है। इससे फेफड़े में संक्रमण कम होता है। इस वजह से मृत्यु दर बहुत कम है। हालांकि, दिल, सांस, किडनी की बीमारियों, मधुमेह, हाइपरटेंशन के मरीजों, बुजुर्गों व कुछ बच्चों में इसका संक्रमण खतरनाक हो सकता है। इसलिए जोखिम वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। डाक्टरों का कहना है कि बीमारी के लक्षण तेज बुखार, गले में खराश, गले में दर्द, खांसी व जुकाम है। वहीं, सांस फूलने की समस्या, छाती में जकड़न, पीला या हरा बलगम आना इसके गंभीर संक्रमण के लक्षण है।
डाक्टरों के मुताबिक, हर वर्ष इसका टीका लगवाएं। खांसी, जुकाम व बुखार हो तो परिवार के अन्य सदस्य मरीज से अगल रहें। मास्क पहनकर बाहर निकलें, नियमित अंतराल पर हाथ धोएं। खांसी, जुकाम व बुखार होने पर डाक्टर से दिखाकर दवाएं लें। फ्लू की दवा भी उपलब्ध है, इसलिए लक्षण आने के 48 घंटे के अंदर जांच कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 14, 2025
10:50 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159