इससे पहले लगे थे 46 साल; वनडे, टी-20 मिलाकर हम पाकिस्तान से भी पिछड़े

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया ने पिछले 3 साल में वनडे और टी-20 फॉर्मेट मिलाकर चौथी बार 10 विकेट से मैच गंवाया। भारत ने 1974 में वनडे और 2006 में टी-20 खेलना शुरू किया। 2019 तक 46 सालों में भारत ने केवल 4 ही बार इन 2 फॉर्मेट में 10 विकेट के अंतर से हार झेली थी। लेकिन, पिछले 38 महीनों में टीम इंडिया ने इस आंकड़े को दोगुना कर लिया।

पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस मामले में हमसे बेहतर है। टीम अब तक लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में 6 ही बार 10 विकेट के अंतर से मैच हारी है। आगे स्टोरी में हम जानेंगे कि टेस्ट प्लेइंग नेशंस के 12 देशों में किस टीम ने सबसे ज्यादा बार 10 विकेट के अंतर से व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच गंवाए हैं। भारत को किन टीमों ने इस अंतर से हराया और कुछ इंटरेस्टिंग आंकड़ों पर भी नजर डालेंगे।

सबसे पहले देखें टेस्ट खेलने वाले 12 देशों में किस टीम ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा बार 10 विकेट की हार झेली हैं…

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ने सबसे ज्यादा बार हराया
टीम इंडिया ने वनडे में 1028 और टी-20 में 199 मुकाबले खेले हैं। वनडे में 6 और टी-20 में टीम को 2 बार 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इनमें से 4 टीम को पिछले 38 महीनों के दौरान देखने को मिली। वनडे में दोनों बार ऑस्ट्रेलिया और टी-20 में इंग्लैंड और पाकिस्तान ने टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में इस अंतर से हराया।

1974 से 2019 तक टीम इंडिया को दोनों फॉर्मेट में 4 ही बार इस अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। इनमें साउथ अफ्रीका ने सबसे ज्यादा 2 और वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड ने हमें एक-एक बार हराया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने भी हमें 2 बार इस अंतर से हरा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 4, 2025
10:32 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159