इस्राइल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया। जिस इलाके पर हमला किया गया है, वह रिहायशी और व्यावसायिक इलाका है। हमला कम से कम दो स्कूलों के करीब हुआ। नवंबर में इस्राइल-हिजबुल्ला के बीच हुए युद्धविराम के बाद इस्राइल का यह पहला हमला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद जोरधार धमाका हुआ और इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया। हमले के बाद, इस्राइली सेना ने कहा कि उसने दहियाह के इलाके में हिजबुल्ला के ड्रोन स्टोरेज पर हमला किया है। इस्राइली सेना के अनुसार, यह हिजबुल्ला का प्रमुख गढ़ है। सेना का कहना है कि हिजबुल्ला नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उसने लोगों को वहां से चले जाने की अग्रिम चेतावनी दी है।