चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है।
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी 2025 को मतगणना होगी। एक चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी है, नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। वहीं नाम वापसी का अंतिम दिन 20 जनवरी होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है।
इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है खास
चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार का चुनाव टेकपावर्ड होगा। शिकायत के लिए सी विजिल एप होगा। इस पर एमसीसी उल्लंघन की रिपोर्ट यहां दर्ज करें। वहीं सुविधा पोर्टल पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अभियान संबंधी अनुमति के लिए सुविधा दी गई है। साथ ही वोटर हेल्प लाइन एप होगा। इस पर चुनावी जानकारी आसानी से मिलेगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि 85 साल से ज्यादा आयु वाले और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा होगी। मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और रैंप होगी। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए कतारों में बेंच लगी होगी। इस बार 13,000 से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे और 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी। दिल्ली में 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। कोई भी पात्र नागरिक जो अभी तक पंजीकृत नहीं है, वह नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक पंजीकरण करा सकता है।