उत्तराखंड के मसूरी में आज पर्यटक को चाय में थूक डालकर पिलाने वाला के प्रकरण ने पकड़ा तूल

गांधी चौक पर चाय में थूक कर देने के बाद चाय परोसने का वीडियो वायरल होने पर जगह-जगह इसकी कड़ी निंदा की जा रही है वहीं आज भारतीय जनता पार्टी बजरंग दल और अन्य संगठनों द्वारा इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया गया है वहीं शहर में सत्यापन की भी मांग की गई है अक्सर बाहर से आकर लोग यहां पर व्यापार करते हैं जिनका सत्यापन नहीं होता है इसके बाद ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाते हैं
लाइब्रेरी चौक पर चाय की ठेली लगाने वाले एक व्यक्ति द्वारा चाय में थूक कर पर्यटक को चाय दी गई विरोध करने पर उसके द्वारा धमकी भी दी गई इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया विभिन्न संगठनों द्वारा मसूरी में सत्यापन को लेकर आज कचहरी परिसर में और जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया
इस दौरान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जाना चाहिए मसूरी एक शांत प्रिय शहर है और इस प्रकार की घटनाओं से माहौल खराब होता है
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि इससे शहर का माहौल खराब हो रहा है
इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
बजरंग दल अध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा बताया गया कि विगत दिनों मसूरी लाइब्रेरी स्थित एक स्ट्रीट वेंडर द्वारा चाय में थुककर दिए जाने को लेकर सभी लोगों में रोष व्याप्त है और जिसको लेकर बजरंग दल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। मसूरी से खबर धनवीर कुंमाई की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
12:50 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159