नई दिल्ली 5 सितंबर। 11वीं एशियाई स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्विमिंग फेडरेशन द्वारा अहमदाबाद में किया जाएगा। चैंपियनशिप भारत सरकार खेल के मंत्रालय और गुजरात खेल विभाग के सहयोग से 28 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय, ओलंपिक, एशिया आदि बड़े टूर्नामेंट के स्विमिंग के खिलाड़ी अपनी अपनी चुनौती पेश करेंगे। जिसमें फिना के नियम लागू होंगे। स्विमिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में स्विमिंग फेडरेशन का एक दल आज खेल मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया से भी मिला। जहां उन्होंने खेल मंत्री को टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर समस्त जानकारियां प्रदान की और सरकार से सहयोग के लिए कहा। खेल मंत्रालय ने स्विमिंग फेडरेशन को अपना पूरा सहयोग देने की बात कही।


यह चैंपियनशिप एशियन गेम ,ओलंपिक जैसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट के कैलेंडरों की तरह है। दसवीं चैंपियनशिप 2016 में टोक्यो में आयोजित की गई थी ,यह 11वां एडिशन है। चैंपियनशिप सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स और वीर सावरकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगी। इसे भारत सरकार के 2036 में आयोजित ओलंपिक सपने के रूप में भी देखा जा रहा है।