कोरिया में प्लेन क्रैश से तबाह हुई ये कंपनी, एक झटके में डूब गए 60 करोड़

रविवार को बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जा रहा जेजू एयर का एक विमान दक्षिण कोरियाई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई. इसमें 181 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. जिसके बाद सोमवार को एयरलाइन कंपनी और उसकी पेरेंट कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

साउथ कोरिया के एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश के बाद जेजू एयरलाइन तबाही के कगार पर पहुंच गई है. कंपनी के शेयर भी सोमवार को क्रैश कर गए हैं. कोरियाई शेयर बाजार में मची तबाही के बाद कंपनी के मार्केट को 1000 करोड़ साउथ कोरियाई वोन यानी 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया. रविवार को बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जा रहा जेजू एयर का एक विमान दक्षिण कोरियाई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई. इसमें 181 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कोरियाई शेयर बाजार में एयरलाइन कंपनी के शेयरों के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.

एयरलाइन कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड गिरावट

वीकेंड पर एक विमान दुर्घटना के बाद दक्षिण कोरियाई बजट कैरियर जेजू एयर के शेयर रिकॉर्ड लोअर लेवल पर पहुंव गए. कंपनी के शेयरों में कारोबारी सत्र के दौरान के 16 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. कोरियाई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार के कंपनी के शेयर 6,920 कोरियाई वोन पर देखने को मिले. जबकि 27 दिसंबर को कंपनी के शेयर 8210 कोरियाई वोन पर बंद हुए थे. दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर कंपनी का शेयर 710 कोरियाई वोन यानी करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 7,500 वोन पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एयरलाइन की पेरेंट कंपनी एके होल्डिंग्स का शेयर में 12 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.

कंपनी के मार्केट कैप को मोटा नुकसान

कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को भी मोटा नुकसान हुआ है. शुक्रवार को जब कोरियाई शेयर बाजार कॉस्पी बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 6,620 करोड़ कोरियाई वोन था. सोमवार को जब कंपनी का शेयर रिकॉर्ड लो 6,920 कोरियाई वोन पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 5,580 करोड़ कोरियाई वोन पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप को 1,040 कोरियाई वोन का नुकसान हो गया. अगर इसे भारतीय रुपए में देखें तो कंपनी के मार्केट कैप से 60.31 करोड़ रुपए डूब गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

February 5, 2025
10:06 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159