खामियां थीं इसलिए गिराया जा रहा पुल’, बिहार में ब्रिज ढहने पर नीतीश सरकार का बड़ा दावा

बिहार के भागलपुर में 1700 करोड़ की लागत से बन रहे पुल (Bhagalpur Bridge Collapse) का एक हिस्सा रविवार शाम अचानक ही ढह गया। जिसके बाद सियासी पारा चढ़ने लगा। बीजेपी ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा। ये पुल गंगा नदी पर बन रहा। भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani Sultanganj Bridge News) के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खगड़िया में हुई इस घटना का VIDEO सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि पुल में खामियां थीं यही वजह है कि इसे गिराया जा रहा।

तेजस्वी ने पूरे मामले पर दी सफाई

तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको याद दिला दूं कि पिछले साल 30 अप्रैल को भी इस पुल का एक हिस्सा ढह गया था। इसके बाद, हमने निर्माण मामलों में अपनी विशेषज्ञता के लिए मशहूर आईआईटी-रुड़की से एक अध्ययन करने के लिए संपर्क किया। इसकी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। हालांकि इसके स्ट्रक्चर का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों ने हमें सूचित किया था कि इसमें गंभीर खामियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
12:45 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159