यूपी के बदायूं स्थित इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली निवासी अंजू के घर पर कासगंज व बिसौली के कुछ लोग ईसाई धर्म को मानने वाले रविवार को आ गए। उन्होंने गांव के करीब 30 लोगों को एकत्र किया और ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को राजी कर लिया।
एक घर में ही चर्च बनाकर लोगों का ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था। रविवार को शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि पैसों का लालच देकर लोगों को बरगलाया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर चार लोगों हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।
30 लोगों को कर लिया था राजी
यूपी के बदायूं स्थित इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली निवासी अंजू के घर पर कासगंज व बिसौली के कुछ लोग ईसाई धर्म को मानने वाले रविवार को आ गए। उन्होंने गांव के करीब 30 लोगों को एकत्र किया और ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को राजी कर लिया। भनक लगते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से थाने पर पूछताछ की जा रही है।