गुजरात में कोविड केस 1000 के पास और दिल्ली भी दूर नहीं, इन 5 राज्यों में कोरोना ने टेंशन बढ़ाई

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है और एक्टिव कोविड केस 6 हजार के पार कर गए हैं. इसमें चार सबसे ज्यादा प्रभावित देश केरल, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली हैं. महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट काफी तेजी से हुआ था, लेकिन वहां अब वो काबू में दिख रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव कोविड केस 6491 तक पहुंच गए हैं. इसमें केरल में करीब दो हजार (1957) केस हो गए हैं. जबकि गुजरात में केस 980 हो गए हैं. दिल्ली में भी कोरोना के मामले 728 हो गए हैं. महाराष्ट्र में 607 और कर्नाटक में 423 कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 358 नए कोविड केस आए हैं. हालांकि राहत है कि इस दौरान कोई भी मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे में 624 मरीज ठीक हुए हैं. जनवरी से अब तक 65 मौतें कोविड से हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 30, 2025
2:37 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159