गोवा में साॅफटबाल फेडरेशन कप के लिए मुख्यमंत्री से मिले पदाधिकारी।

-नेशनल गेम्स मंे भी खेला जाएगा साॅफटबाल खेल-गोवा के मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन।
नई दिल्ली,24 जनवरी। गोवा में होने वाले राष्टृीय खेलों में होने वाले
साॅफटबाल खेल को भी शामिल किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां भारतीय
साॅफटबाल के उपाध्यक्ष ने धर्मा वी चोडनकर ने दी। उन्होंने बताया कि वह
गोवा में अप्रैल मंें आयोजित होने वाले फेडरेशन कप साॅफटबाल टूर्नामेंट
के लिए मुख्यमंत्री डा प्रमोद सावंत ने मिलने के लिए गए थे। गोवा के
मुख्यमंत्री को फेडरेशन कप का मुख्यसंरक्षक बनाया गया है। मुख्यमंत्री
निवास पर उनसे मिलने वालों में साॅफटबाल एसोशिएशन के उपाध्यक्ष धर्मा वी
चोडनकर, साॅफटबाल फेडरेशन कप की आयोजन समिति के अध्यक्ष रूपेश थानेकर,
पूर्व सचिव प्रवीण अनाओकर शामिल थे।


मुख्यमंत्री डा प्रमोद सावंत को साॅफटबाल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने खेल
की बारीकियों से अगवत करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री को उन्होंने फेडरेशन
कप के आयोजन का मुख्य संरक्षक बनने का आग्रह किया। जिसको मुख्यमंत्री ने
खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। इसके उपरांत साॅफटबाल फेडरेशन के
पदाधिकारियों ने उनसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में
साॅफटबाल खेल को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया और बताया
कि नेशनल गेम्स अक्टूबर में आयोजित होंगे। जहां तक साॅफटबाल की बात है तो
वह सबंधित अधिकारियों को इसके आयोजन पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने
फेडरेशन कप और नेशनल गेम्स में खेल के लिए भी सहायता देने का आश्वासन भी
दिया। धर्मा वी चोडनकर ने बताया कि गोवा समय≤ पर राष्टृीय स्तरीय खेलों
का आयोजन करता रहता है। साॅफटबाल फेडरेशन कप का आयोजन भी वह शानदार तरीके
से करेंगा। इसके लिए खिलाडियों के आने से लेकर जाने तक की भी व्यवस्थाओं
को अंतिम रूप देने का कार्य गोवा फेडरेशन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 26, 2024
3:41 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159