बांग्लादेश में एक कट्टरपंथी युवा नेता ने उस्मान हादी (Usman Hadi funeral) पर हुए हमले और मौत के बाद भढ़की हिंसा की वेदी बने बांग्लादेश में हिंदुओं को झोंका जा रहा है. इस्लामिक चरमपंथी उम्मादियों की भीड़ ने दीपू दास नाम के बंगाली हिंदू युवक को टारगेट करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. दीपू के पिता ने अपने बेटे की मौत का ऐसा ब्योरा दिया है, जिसे देखसुन कर किसी भी संवेदनशील मनुष्य का कलेटा फट जाएगा.
बेटे की मौत की खबर से सदमें में डूबे पिता रवि लाल दास ने अपना दुख बताते हुए कहा, ‘बेटे के साथ हुई अनहोनी और उसकी हत्या की खबर सबसे पहले फेसबुक से मिली. आधे घंटे बाद मेरे पास आए चाचा ने बताया कैसे उन्मादी भीड़ उसे उठाकर ले गई. दीपू को पीट-पीटकर निढाल करने के बाद, हैवानों ने उसका बेजान शरीर पेड़ से बांधकर जला दिया और नरपिशाचों की तरह जश्न मनाने लगे.
