गोवा आप अध्यक्ष अमित पालेकर ने मर्सिडीज कार हादसे में अपनी जमानत रद्द करने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। बता दें कि एक दिन पहले ही अमित पालेकर की सशर्त जमानत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अपूर्व नागवेकर ने रद्द कर दी थी।
सोमवार को गोवा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमित पालेकर की सशर्त जमानत रद्द होने के बाद मंगलवार को उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया है। अमित पालेकर ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के उस आदेश को चुनौती दी, जिसमें 2023 के सड़क हादसे में उनकी सशर्त जमानत रद्द कर दी गई थी।
आरोपी को बचाने के मामले में हैं आरोपी
बता दें कि 6 अगस्त, 2023 को पणजी के पास बनस्तारिम पुल पर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। उस समय, अपराध शाखा ने पालेकर को कथित तौर पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और आरोपी परेश सावरदेकर को बचाने के लिए एक फर्जी चालक को पेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।