डीके अड़े, बैठकें बेनतीजा; PAK के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत

कर्नाटक में चुनावी नतीजे आए 4 दिन हो गए, पर कांग्रेस CM का नाम तय नहीं कर पाई। सूत्र बताते हैं, हाईकमान सिद्धारमैया को CM बनाना चाहता है, लेकिन शिवकुमार CM बनने पर अड़े हैं। ऐसी ही खींचतान भारत-पाक के क्रिकेट बोर्ड में मची है। PCB न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज कराना चाहता है, पर BCCI का कहना है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ कहीं भी क्रिकेट नहीं खेलेगी।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर

  1. PM मोदी ओडिशा की पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। ये पुरी-हावड़ा के बीच चलेगी।
  2. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र जाएंगे। आज पुणे में स्टेट BJP वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे।
  3. इमरान खान को NAB ने अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले से जुड़ा है।
  4. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला। अगर बेंगलुरु जीती तो, उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 14, 2025
11:36 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159