उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक मामूली विवाद में दो लड़कों की हत्या का मामला सामने आया है. मामले पर बदायूं डीएम मनोज कुमार ने बताया है कि हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है कार्रवाई जारी है.
– जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश में दो बच्चो की कुल्हाड़ी से काट का हत्या कर दी गई है और तीसरा बच्चा अस्पताल में है. एक समुदाय के नाई ने दूसरे समुदाय के दो बच्चों की तलवार से हत्या कर दी है. दोनों बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद भयंकर बवाल मच गया. शहर में आगजनी भी जारी है और हिंसा भी हुई है.
– पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी का है. डबल मर्डर के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. बाइक में तोड़फोड़ की गई. दुकानें भी तोड़ी गईं. एसएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. भीड़ को संभालने की कोशिश भी गई.