नई दिल्ली 26 मार्च। बिहार के रसूलपुर में आयोजित होने वाली 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए दिल्ली की वंशिका और सूरज जाट को बालिका व बालक वर्ग की कवन सोप गई है। रामवीर और निरंजन के संयुक्त बयान के अनुसार बालिका वर्ग की टीम में वंशिका कप्तान, पायल, दीपांशी, कामिनी, नित्य डोली, दीपा खत्री, नसरीन, अंशिका, निधि ,श्वेता, मुस्कान, वी चांदनी, मैनेजर शशि कोच होगी। बालक वर्ग में सूरज कप्तान, मयंक यादव, अनिरुद्ध ,अक्षय, प्रियांशु, आकाश अहिवीर ,प्रिंस भारती, मानव चिल्लर, सौरभ , नैतिक , अनुभव सिंह ,कन्हैया सिंह यादव, नितिन मैनेजर अंकित कोच होंगे चैंपियनशिप 22 से 30 मार्च तक बिहार में आयोजित की जाएगी।

