दिल्ली बजट 2025 की अहम घोषणाएं, आवंटन और बिंदु इस प्रकार हैं:-

- दिल्ली के बजट में 12952 करोड़ का सबसे बड़ा आवंटन परिवहन विभाग को मिला
- जल बोर्ड को अलग-अलग सेक्टर्स में लगभग 9 हजार करोड़ रुपए का बजट। इमें अकेले यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं
- जलभराव को रोकने के लिए 603 करोड़
- बिजली के लिए 3843 करोड़ रुपये
- दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए 2929 करोड़
- पीएम सूर्य योजना के तहत हर घर को 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी
- महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए
- अंत्योदय की सोच के साथ जनकल्याण योजना के लिए 10 हजार करोड़
- महिला एवं बाल विकास के लिए 9 हजार करोड़
- पार्कों के डेवलपमेंट के लिए 20 करोड़
- छोटे उद्योगों के लिए 50 करोड़
- ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना
- 100 अटल कैंटीन की स्थापना के लिए 100 करोड़ का बजट
- झुग्गी बस्तियों के डेवलपमेंट और रीडेवलपमेंट के लिए 696 करोड़
- ट्रैफिक जाम और सड़क परिवहन के लिए 1 हजार करोड़ रुपए
- पिंक टिकट की जगह कार्ड दिए जाएंगे
- दिल्ली नगर निगम को 6897 हजार करोड़ का शेयर
- प्रदूषण को कम करने के लिए 300 करोड़ का बजट
- 5000 नई इलेक्ट्रिक बसे सरकार लाएंगी
- अदालतों के लिए 927 करोड़ रुपए, 490 रुपये डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के लिए और डिजिटल हियरिंग के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट
- फायर स्टेशनों को दुरुस्त करने के लिए 110 करोड़ का बजट
- होम गार्ड्स की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की जाएगी
- मेधावी छात्रों को 1200 लैपटॉप दिए जाएंगे, जो इस बार 11वीं क्लास में जाएंगे
- शिक्षा के लिए 8000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
pawan gosain