दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का कहर, आसमान धुआं-धुआं; इस इलाके में तो 350 पार कर गया AQI

दिल्ली और एनसीआर के इलाके में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) ने कहर बरपाया हुआ है. इस बीच, दिल्ली-NCR में हवा की हालत लगातार खराब है. दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में AQI आज भी 300 के पार रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली का ओवरऑल AQI बढ़कर 322 तक पहुंच गया है. 300 के पार AQI होना बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में AQI 309 था जो आज 13 पॉइंट और ऊपर चढ़ गया है. दूसरी परेशानी ये है कि मौसम विभाग ने हाल ही में बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं जताया है. इससे साफ है कि दिल्ली वालों को जल्द इस एयर पॉल्यूशन से राहत नहीं मिलने वाली है. वातावरण में पीएम 2.5 का लेवल बढ़ गया है.

दिल्ली में आज कितना ऊपर पहुंचा AQI?

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो अधिकतर जगहों पर यह 300 के पार ही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इलाके में आज AQI 354 दर्ज हुआ. वहीं, एयरपोर्ट टी3 पर AQI 342 रिकॉर्ड हुआ जोकि बहुत खराब श्रेणी में है. इसके अलावा लोधी रोड पर AQI 311 बहुत खराब श्रेणी में है. IIT दिल्ली के इलाके में भी AQI बहुत खराब श्रेणी में 314 है. वहीं, मथुरा रोड पर धुंध है. यहां आज AQI 334 रिकॉर्ड किया गया.

NCR में हवा हुई बेहद खराब

राजधानी दिल्ली के बाद अगर उससे सटे शहरों यानी नोएडा और गुरुग्राम की बात करें तो यहां भी हवा का हाल ठीक नहीं है. नोएडा में भी आज पॉल्यूशन लेवल काफी बढ़ा हुआ है. यहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. नोएडा में आज एक्यूआई 324 है. वहीं, गुरुग्राम में भी एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. यहां आज 314 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया.

कहा-कहां हैं बारिश के आसार?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अभी दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में ही रहेगा. अगर बारिश की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोस्टल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी बारिश की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 27, 2024
7:45 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159