नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली।

नई दिल्ली – 31 अक्टूबर, 2023.

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष श्री अमित यादव ने आज एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केंद्र में  सभी विभागाध्यक्षों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और अपने कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

     पालिका परिषद द्वारा एक लोक सेवक के रूप में सरकारी कामकाज और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के महत्व पर जोर देने के लिए, एनडीएमसी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रही है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है- “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे” । पालिका परिषद इस वर्ष इसी थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

     इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत, एनडीएमसी अपने कर्मचारियों और एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ विभिन्न विभागों के माध्यम से एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन कर रही है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगा तो शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार विरोधी वाद – विवाद, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग/पेंटिंग, स्लोगन इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। सिविल एवं इलेक्ट्रिक विभाग ग्राहक उन्मुख गतिविधियों का आयोजन करके नागरिकों/ग्राहकों के लिए शिकायत निवारण शिविर में उनकी शिकायतों का निपटारा भी करेंगे।

     आज ही सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर, एनडीएमसी के अध्यक्ष -श्री यादव ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एनडीएमसी के विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों को एकता – प्रतिज्ञा भी दिलाई और इस संदेश को सभी देशवासियों के बीच फैलाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 10, 2025
6:20 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159