प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नगालैंड के दीमापुर में थे। वे यहां चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान नगालैंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘तेमजेन की बातें पूरा देश सुनता है और मजे लेता है। मैं भी उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूं।’
प्रधानमंत्री से मिली तारीफ के बाद तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की बातें शेयर करते हुए लिखा, ‘गुरुजी ने बोल दिया बस, हम तो धन्य हो गए’! बता दें कि तेमजेन इमना बहुत अच्छी हिन्दी बोलते हैं। इसके अलावा वे अपने मजेदार बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। तेमजेन नगालैंड के हैं।