नेशनल गेम में स्विमिंग की स्पर्धाएं सबसे श्रेष्ठ होगी— कमलेश नानावती ,टेक्निकल डायरेक्टर।

विजय कुमार की रिपोर्ट नेशनल गेम्स से।

नई दिल्ली 28 जनवरी। चार दिन पहले जब मैं स्टेडियम पहुंच तो मुझे स्विमिंग इवेंट होने की संभावनाएं कम लग रही थी । लेकिन जिस तरीके से उत्तराखंड सरकार और स्विमिंग एसोसिएशन ने यहां काम किया है उसको देखकर मैं बेहद खुश हूं और मुझे लगता है कि हमारा इवेंट श्रेष्ठ इवेंट होगा। यह कहना है उत्तराखंड में आयोजित 38 में नेशनल खेलों में स्विमिंग के टेक्निकल डायरेक्टर कमलेश नानावती का।38 में नेशनल गेम में स्विमिंग स्पर्धा का आयोजन हल्द्वानी में किया जा रहा है हल्द्वानी स्टेडियम में हमारी मुलाकात जब नानावती से हुई तो हमने स्पर्धा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिस पर कमलेश नानावटी ने कहा कि सरकार और स्टेट के पदाधिकारी ने यहां पर इतना काम किया है कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। क्योंकि जब मैं यहां चार दिन पहले आया था तब खुले में स्विमिंग हमें करनी थी और उत्तराखंड का मौसम भी बहुत ठंडा था तो हमें लग रहा था कि यह इवेंट कैसे होगी । लेकिन आयोजन कर्ताओं की टीम ने वह सब काम कर दिखाएं जो स्विमिंग के लिए अत्यंत जरूरी है। चाहे वह पानी का टेंपरेचर या बच्चों के लिए ट्रेनिंग सेंटर हो सभी पर उन्होंने मजबूती के साथ काम किया और उसे एक दिन पहले पूरी तरह आयोजन के लायक बना दिया। उन्होंने गर्म पानी का टेंपरेचर पल में 28 तक ले जाने के लिए मशीन मंगाई चाहे वह पल स्विमिंग स्पर्धा का हो वाटर पोलो का हो या डाइविंग का सभी को चकाचक कर दिया। इन खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।

दूसरा ईश्वर ने भी हमारी मेहनत को देखा और हमारा साथ दिया पिछले दो दिन से मौसम बहुत ही बेहतरीन है धूप भी अच्छी निकल रही है हालांकि सुबह शाम की ठंड है लेकिन हमारी स्पर्धा के दौरान मौसम गर्म बना रहता है जिससे खिलाड़ियों को भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है आज खिलाड़ी बहुत खुश दिखाई दिए मैं व्यक्तिगत तौर पर भी खिलाड़ियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सर बहुत ही अच्छा लग रहा है।उन्होंने बताया कि स्विमिंग इवेंट 7 दिन तक चलेगा जिसमें 580 पुरुष और महिला खिलाड़ी है 125 के करीबन तकनीकी अधिकारी हैं तथा कुल हजार से ऊपर लोग इसको सफल करने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कुछ कमियां जरूर है जैसे इस दौरान और वह भी उत्तराखंड में यह इवेंट आयोजित नहीं होना चाहिए लेकिन जिस तरीके से स्थानीय लोगों की मेहनत लगी है उसके बाद हमारा यह सोचना भी समाप्त हो जाता है।

दूसरा हम यह भी बताना चाहेंगे कि हमारे इवेंट कल ठीक 8:30 बजे से शुरू हो जाएंगे । स्विमिंग के बाद वाटर पोलो और डाइविंग भी थोड़े-थोड़े अंतराल के साथ चलते रहेंगे । हालांकि डाइविंग का अलग पुल है स्विमिंग के बात वहां वह वहां वाटर पोलो के मुकाबले होंगे स्विमिंग हमारी 11:00 बजे के आसपास समाप्त होगी। मुझे लगता है कि 7 दिन में हम उत्तराखंड में एक अच्छी स्पर्धा खिलाड़ियों को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 30, 2025
1:54 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159