नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना की बड़ी कार्रवाई शालीमार बाग स्पेशल स्टाफ ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है रोबरी के मामले में जिनके पास से ₹91000 एक कार दो पिस्टल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए।।

वहीं पांचों आरोपी की पहचान

  1. मो. हुसैन पुत्र शरीफ अली निवासी शाहबाद डेयरी, दिल्ली, उम्र- 22 वर्ष।
  2. केशव शर्मा पुत्र विकास भारती निवासी प्रहलादपुर, दिल्ली, उम्र- 25 वर्ष।
  3. दीपक पुत्र रूप नारायण निवासी शाहबाद डेयरी, दिल्ली, उम्र- 19 साल।
  4. प्रदीप पुत्र पप्पू निवासी शाहबाद डेयरी, दिल्ली, उम्र- 19 साल।
  5. विपिन पुत्र राम बालक प्रसाद निवासी शाहबाद डेयरी, दिल्ली, उम्र- 18 साल। • आई-फोन
    • नकद रु. 91,000/- (जिसमें से 16,000/- रुपये बैंक खाते में जमा पाए गए)।
    • अपराध करने में प्रयुक्त 02 देसी पिस्तौलें।
    • लूटी गई कार ‘किआ सोनेट’।
    • अपराध में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिलें।
  • पवन गोसाईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 27, 2024
11:43 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159