न्यूक्लियर अटैक जैसा उठा धुएं का गुबार, कई किलोमीटर तक धमाके की गूंज, तस्वीरों में देखें हरदा का खौफनाक मंजर

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. इस ब्लास्ट में कई लोगों की जान जाने की खबर है. जिले में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है, कि फैक्ट्री में आग की वजह से आसपास के 60 घरों में आग लग गई है.मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर है, वहीं बताया जा रहा है, कि करीब 40 लोग घायल हुए हैं.

इस ब्लास्ट (Harda blast ) से पूरा शहर हिल गया है. धमाके के बाद भीषण आग ने पटाखा फैक्ट्री को घेर लिया है. जानकारी के अनुसार, आसपास के करीब 50 घर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं, जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं.20 से ज्यादा घायलों को हरदा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. आसपास के जिलों की फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी हरदा के लिए रवाना हो गई हैं.

जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सुबह ( 6 फरवरी) को विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा था. सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला सहित फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज, एम्स और भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है

हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड को लेकर नर्मदापुरम से फायर ब्रिगेड ओर एंबुलेंस हरदा भेजी दी हैं. नर्मदापुरम से भी स्टाफ हरदा के लिए रवाना हो गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम से 6 फायर ब्रिगेड ओर 4 एम्बुलेंस डॉक्टर और स्टाफ के साथ हरदा के लिए गई हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 12, 2025
6:48 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159