पांचवें हफ्ते में भी दहाड़ रही ‘छावा’, 29वें दिन फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना द्वारा अभिनीत ‘छावा’ का आज सिनेमाघरों में पांचवां शुक्रवार था। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितनी कमाई की। 

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है। फिल्म लगातार दमदार कमाई कर रही है। साथ ही अपनी तेज रफ्तार के साथ ‘छावा’ कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में फिल्म ने बीते दिन अपने चौथा हफ्ता भी पूरा कर लिया और इसके साथ ही ‘छावा’ आज अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर गई है। आज की कमाई भी सामने आ चुकी है। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया…

आज की कमाई
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना द्वारा अभिनीत ‘छावा’ का आज सिनेमाघरों में पांचवां शुक्रवार था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छावा ने आज अपने 29वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.36 करोड़ रुपये की कमाई की। बीते दिन की कमाई के अनुसार, आज इसकी कमाई में उछाल देखा गया।

फिल्म की कुल कमाई
बीते दिन यानी चौथे गुरुवार को फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छावा की कुल कमाई 545.86 करोड़ रुपये हो चुकी है। चौथे हफ्ते के दौरान फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो गई थी और इसके साथ ही फिल्म ने  ‘गदर 2’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं, अब फिल्म 600 करोड़ रुपये की ओर तेजी से कदम बढ़ा चुकी है। कुछ दिनों में ‘छावा’ यह आंकड़ा भी पार कर लेगी।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है छावा
500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के मामले में विक्की कौशल की ‘छावा’ चौथे नंबर पर आई है। चलिए सबसे तेज 500 करोड़ी बनने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं…

500 करोड़ी फिल्मेंलिए इतने दिन
पुष्पा 211
जवान18
स्त्री 222
छावा23
गदर 224
पठान28
बाहुबली 234
एनिमल39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

March 14, 2025
1:41 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159