इमरान खान की 9 मई को गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में अब पाकिस्तान सरकार को विदेशी ताकतों का हाथ भी नजर आ रहा है। इसके पहले सरकार, जांच एजेंसियां और फौज दावा करती रही है कि हिंसा इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कराई थी।
सरकार के मुताबिक- 9 मई की हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी। इमरान दावा करते हैं कि उनके 25 समर्थक मारे गए। अब शाहबाज शरीफ सरकार में मंत्री मियां लतीफ ने मारे जाने वालों का आंकड़ा 11 बताया है। साथ ही ये भी साफ कर दिया कि हिंसा भड़काने के मामले में इमरान का केस फौजी अदालत में चलेगा। इस हिंसा मामले में अब तक 300 महिलाओं समेत कुल 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 33 को फौज के हवाले किया गया है।
गुरुवार शाम PTI के प्रेसिडेंट चौधरी परवेज इलाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वो 9 मई की हिंसा के बाद से ही छिपते फिर रहे थे। इमरान के कुछ खास सहयोगी देश छोड़कर भाग चुके हैं।