पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में अटल जयंती पर भव्य आयोजन

अटल जयंती पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया.  इस कॉम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं. इससे पहले पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने स्वागत किया. पीएम मोदी ने 65 फुट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण किया. इस अवसर पर सीएम योगी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी.

इसे लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हैं.  बसंतकुंज योजना क्षेत्र में 65 एकड़ में बने कमल के आकार वाले इस स्थल के निर्माण पर करीब 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर वसंत कुंज इलाके में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 29, 2025
9:05 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159