प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रींगला, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले के विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम, केरल भाजपा नेता सी सदानंदन मस्ते और इतिहासकार मीनाक्षी जैन की राज्यसभा में नामांकन पर उन्हें सराहा। पीएम मोदी ने कहा कि इन चारों का क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर योगदान अद्वितीय है, और उनकी विशेषज्ञता संसद की कार्यवाही को समृद्ध करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए चारों लोगों को शुभकामनाएं दी। इसमें पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम, केरल भाजपा नेता सी सदानंदन मस्ते और इतिहासकार मीनाक्षी जैन का शामिल है।
बता दें कि शनिवार रात को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) द्वारा उन्हें दी गई शक्तियों के अंतर्गत राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मस्ते, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन का नाम शामिल है। ये नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली पड़ी सीटों को मद्देनजर किए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई, कहा– संसद में बढ़ेगी सार्थकता
दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को राज्यसभा के लिए नामित किए गए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनकी ज्ञान, अनुभव और विशेषज्ञता से संसद में राष्ट्रीय विमर्श और समृद्ध होगा। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सम्माननीय राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामांकित किए गए प्रतिष्ठित इतिहासकार डॉ. मीणाक्षी जैन जी, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला जी, समाजसेवी सी. सदानंदन मस्ते जी और वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम जी को हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे कहा कि ये सभी महानुभाव अपने क्षेत्रों के दिग्गज हैं और उनके अनुभव से संसद में राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर और बेहतर चर्चा हो सकेगी।