प्रदेश के दो लाख युवाओं को प्रशिक्षण के बाद 6000 की एकमुश्त सहायता, मिलेंगे नौकरी के मौके

प्रदेश में विभिन्न स्तर पर आईटीआई, सामान्य व इंजीनियरिंग स्नातक युवाओं को सीएम शिक्षुता योजना के तहत विभिन्न कंपनियों व उद्यम संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है

केंद्रीय बजट में 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं की इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) की घोषणा का लाभ प्रदेश के लगभग दो लाख युवाओं को भी मिलेगा। प्रदेश में सीएम शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को अब इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले प्रतिमाह भत्ते के साथ ही प्रशिक्षण समाप्त होने पर 6000 रुपये की एकबारगी सहायता भी मिलेगी।

प्रदेश में विभिन्न स्तर पर आईटीआई, सामान्य व इंजीनियरिंग स्नातक युवाओं को सीएम शिक्षुता योजना के तहत विभिन्न कंपनियों व उद्यम संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत इनको उद्योगों की आज की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। ताकि वह यहां पर रोजगार भी पा सकें। पिछले साल आईटीआई में 83 हजार, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 11 हजार और इंजीनियरिंग स्नातक 30 हजार से अधिक युवाओं को सीएम शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत प्रशिक्षण दिलाया गया है।

जबकि नए सत्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। सिर्फ आईटीआई में 1.50 लाख और उच्च शिक्षा में 20 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य लेकर काम शुरू किया गया है। प्रदेश में आईटीआई के युवाओं को केंद्र की ओर से 1500 व प्रदेश की ओर से टॉप अप के तहत 1000 रुपये कुल 2500 व कंपनी की ओर से भी भत्ता दिया जाता है। इसी तरह उच्च शिक्षा स्तर पर 4500 रुपये केंद्र, 1000 प्रदेश सरकार व 3500 रुपये कंपनी, कुल 9000 रुपये महीने दिया जाता है।

जबकि केंद्रीय बजट में 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप कराने की योजना है। इसमें उन्हें रियल लाइफ व्यवसाय का अनुभव, विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसर के लिए एक साल प्रशिक्षण दिया जाएगा। शीर्ष (नवरत्न) व अन्य प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप से युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। वह यहां से प्रशिक्षण पाने के साथ ही खुद को इसके लिए और तैयार कर सकेंगे। साथ ही इस दौरान मिलने वाला भत्ता उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगा।

pawangosain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 30, 2025
7:00 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159