बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में अगले 3 दिन हो सकती है तेज बरसात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 दिसंबर की शाम को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और चेन्नई के बीच एक चक्रवाती तूफान की भविष्यवाणी की है. इस चक्रवात का प्रभाव तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पर ज्यादा पड़ेगा. इसके साथ ही तेलंगाना, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी इस चक्रवात की वजह से बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे समुद्री इलाके के ऊपर लो प्रेशर का क्षेत्र शुक्रवार को गहरे डिप्रेशन में बदल गया, जिसे चक्रवात बनने की शुरुआत माना जाता है. 

इन जगहों पर टकरा सकता है तूफान

IMD के अनुसार गहरे अवसाद के 3 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों को पार करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच उत्तरी तमिलनाडु तट एक चक्रवाती तूफान के रूप में सामने आ सकता है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के सभी अधिकारियों से चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना वाले स्थानों से लोगों को निकालने समेत सभी ऐहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है.

पुलिस ने शुरू की तैयारियां

चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के बीच, चेन्नई के पुलिस आयुक्त, संदीप राय राठौड़ ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस तरह के हालात को कंट्रोल करने के लिए शहर में पहली डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स का कॉन्सेंप्ट शुरू किया है.  पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह चक्रवात चेन्नई के तट के करीब आ सकता है. हालात कंट्रोल करने के लिए हमने कई टीमों को फील्ड में तैनात किया है. बचाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया अपनाने के साथ ही हमने शहर में पहली बार डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की अवधारणा भी शुरू की है.’ 

उन्होंने बताया, ‘चेन्नई में 12 जिले हैं और प्रत्येक जिले के लिए हमारे पास एक उच्च प्रशिक्षित टीम है. उनके पास नाव, लाइफ जैकेट और प्रशिक्षित कर्मियों सहित विशेष उपकरण हैं. ये कर्मी फंसे हुए स्थानों के अंदर जा सकते हैं और लोगों को बचा सकते हैं. इस काम के लिए उन्हें NDRF और SDRF की तर्ज पर खास तौर पर ट्रेंड किया गया है.’ 

18 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर

पुलिस आयुक्त, संदीप राय राठौड़  ने बताया, ‘इन जवानों के अलावा चेन्नई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर हैं. लगभग 18,000 चेन्नई पुलिस कर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेंगे. ट्रैफिक वार्डन और होम गार्ड के साथ लगभग 3000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर हैं.’

पुलिस कमिश्नर ने बताया, ‘हम पहली बार हम एक पुलिस अस्पताल भी शुरू कर रहे हैं. ये टीमें किसी भी आवश्यकता के मामले में उपलब्ध रहेंगी. इस सारी तैयारी के साथ, हमें यकीन है कि हम किसी भी तरह की स्थिति का जवाब देने में सक्षम होंगे. हम उन एम्बुलेंसों के लिए एक समर्पित ग्रीन कॉरिडोर भी शुरू कर रहे हैं, जिन्हें तत्काल आवाजाही की आवश्यकता है.’

December 27, 2024
4:15 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159