बंगाल में भारी मात्रा में हथियार बरामद; पटाखा फैक्ट्री में हादसों के पीड़ित श्रमिकों के लिए बड़ा एलान

कोलकाता पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एसटीएफ और कोलकाता पुलिस की एक टीम ने कल रात बैठक खाना रोड पर मोहम्मद इस्राइल खान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली। उसके पास से कुल 3 सिंगल-शॉट आग्नेयास्त्र, दो 7 एमएम सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 8 एमएम के 50 राउंड जिंदा कारतूस और 7.65 एमएम के 40 राउंड जिंदा कारतूस जब्त किए गए। एसटीएफ पीएस, कोलकाता पुलिस में मामला दर्ज किया जा रहा है और उसे 10 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

पटाखा फैक्ट्री में हादसों के पीड़ित श्रमिकों के लिए बड़ा एलान
सीएम एमके स्टालिन ने कहा, ‘मैं घोषणा कर रहा हूं कि राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षा तक दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले पटाखा कारखाने के श्रमिकों के बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च वहन करेगी। सहायता जिला स्तर पर तय की जाएगी और इस योजना के लिए पांच करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है।’

गुजरात के प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग
गुजरात के वलसाड जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उमरगाम औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस मामले में उमरगाम जीआईडीसी के अग्निशमन अधिकारी जयदीप पटेल ने कहा हमें रात करीब 9:45 बजे फोन आया कि प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर पक्षियों के टकराने की घटना चिंता का विषय
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर पक्षियों के टकराने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है। इस पर चिंता जताते हुए हवाई अड्डे की एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी) ने स्थानीय अधिकारियों से इसे कम करने के उपाय करने को कहा है। शनिवार को हुई एक बैठक में पश्चिम बंगाल की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक का आयोजन हवाई अड्डे के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने किया था। 

एईएमली अध्यक्ष ने दिया सुझाव
एईएमसी की अध्यक्ष नंदिनी चक्रवर्ती ने सुझाव दिया कि नगर निगम के अधिकारी लोगों को जागरूक करें और हवाई अड्डे के आसपास रहने वालों में जागरूकता फैलाएं। इसके साथ ही बैठक में यह भी चर्चा की गई कि हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों से कचरा हटाना, नालियों की सफाई करना और पेड़ों की छंटाई करना जरूरी है, ताकि पक्षियों की गतिविधियां कम हों और विमान की सुरक्षा खतरे में न पड़े। 

बलात्कार-हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। महिला के परिवार ने शिकायत की थी कि एक लॉज में उसके साथ बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। कैनिंग के एसडीपीओ आर मोंडल ने कहा कि पुलिस महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिला के परिवार की शिकायत पर बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे महिला का कथित तौर पर संबंध था। 

नौसेना दिवस चार दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि
नाैसेना अपने स्थापना दिवस पर अपनी समुद्री क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करने को तैयार है। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 4 दिसंबर को हाने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। नौसेना के प्रवक्ता बताया कि कार्यक्रम में नौसेना की बहुआयामी क्षमता, लोगों की समुद्री जागरूकता को बढ़ाने और भारत की शानदार समुद्री विरासत के सम्मान का प्रदर्शन किया जाएगा।

बिरसा मुंडा की जयंती पर ओडिशा का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को राउरकेला में स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए ओडिशा जा सकते हैं। ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल मंत्री रवि नाइक ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ओडिशा सरकार 15 नवंबर को पीएम की यात्रा को लेकर आशान्वित है। इस दिन को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जन जातीय गौरव दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। एजेंसी

भारत ने मोजाम्बिक को उपहार में दीं दो और इंटरसेप्टर नौकाएं
हिंद महासागर क्षेत्र के मित्रवत विदेशी देशों के साथ अपनी क्षमता निर्माण की कवायद के तहत भारत ने मोजांबिक को दो जल-जेट चालित फास्ट इंटरसेप्टर नौकाएं (एफआईसी) उपहार में दी हैं। एफआईसी को आईएनएस घड़ियाल की जरिये भारत से भेजा गया था। इसे लेकर शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में मोजाम्बिक में भारत के उच्चायुक्त रॉबर्ट शेटकिंटोंग, मापुटो में भारत के नव नियुक्त रक्षा सलाहकार कर्नल पुनीत अत्री और आईएनएस घड़ियाल के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर राजन चिब ने भाग लिया।

नौकाओं को मोजाम्बिक सरकार की ओर से राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के स्थायी सचिव ऑगस्टो कासिमिरो मुइओ ने स्वीकार किया। जल-जेट-चालित इन नावों की अधिकतम गति 45 नॉट और समुद्री सीमा 200 समुद्री मील है। वे 5 कर्मियों के दल को ले जा सकते हैं और मशीन गन और गोली-प्रतिरोधी केबिनों से सुसज्जित हैं। दोनों नौकाओं से समुद्री आतंकवाद और काबो डेलगाडो प्रांत में चल रहे विद्रोह से निपटने में मोजाम्बिक सरकार को मदद मिलेगी।

जस्टिस बीआर गवई नालसा  के कार्यकारी अध्यक्ष नामित
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीष जस्टिस बीआर गवई को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है, जो रविवार से प्रभावी होगा। नालसा का काम समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना है। सीजेआई नालसा के मुख्य संरक्षक हैं और उनके बाद सबसे वरिष्ठ जज इसके कार्यकारी अध्यक्ष होते हैं। अभी तक, सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इसके संरक्षक व जस्टिस संजीव खन्ना कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

फर्जी शेयर ट्रेडिंग से 29 लाख की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार
केरल के अलाप्पुझा के एक निवासी को फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग योजना में फंसाकर 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हैदराबाद के एक व्यक्ति मोहम्मद अदनान को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि अदनान को तेलंगाना साइबर क्राइम पुलिस और अलाप्पुझा साइबर क्राइम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पकड़ा। पुलिस ने जालसाजों के विभिन्न बैंक खातों में जमा किए गए 6 लाख रुपये से अधिक की रकम भी जब्त कर ली।

आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से केरल के अलाप्पुझा के कालापुरा निवासी पीड़ित से संपर्क किया और उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग योजना के जरिये मोटे मुनाफे का लालच दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित को एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट का लिंक भेजा, जिसमें पीड़ित के निवेश करने पर मुनाफा बढ़ता दिख रहा था। इस घोटाले को शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की 40वीं वर्षगांठ समारोह की आड़ में प्रचारित किया गया था। इसमें वादा किया गया था कि 10,000 डॉलर का निवेश करने पर 1,388 अमेरिकी डॉलर का लाभ होगा।

वहीं इस मामले में आरोपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने अपना लाभ और पूंजी निकालने का प्रयास किया, तो उससे 30 प्रतिशत आयकर का भुगतान करने को कहा गया। इसके बाद उसने अलाप्पुझा साइबर अपराध पुलिस को घटना की सूचना दी। उसने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई।

भारत महासागरों की निगरानी में सक्षम
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि भारत के पास महासागरों की निगरानी के लिए एक प्रभावी तंत्र है और वह इस पर पूरी नजर रख रहा है कि कौन कहां पर है और क्या कर रहा है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हितों पर कोई आंच न आए। इसके साथ ही नौसेना प्रमुख ने कहा, चीन दुनिया के किसी भी हिस्से में जो कुछ भी करता है, उसे करने दें। वे हमारे हित वाले क्षेत्र में क्या करते हैं, हम उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। दुनिया के हमारे हिस्से में ऐसा कुछ भी नहीं होता है जिसके बारे में हमें पता न हो।

नौसेना प्रमुख का बयान
दक्षिण चीन सागर में चीन के दोहरे विमानवाहक पोत संचालन पर नौसेना प्रमुख ने कहा, इससे हमें चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, हम कई वर्षों से ये दोहरे विमान परिचालन करते आ रहे हैं। भारतीय नौसेना की तरफ से शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी क्विज प्रतियोगिता थिनक्यू 2024 के ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया से बातचीत में एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारत अपने हित वाले क्षेत्र में गतिविधियों पर कड़ी नजर रखता है। उन्होंने ये टिप्पणियां श्रीलंका के साथ सहयोग के माध्यम से क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में कीं। नौसेना प्रमुख ने कहा, जब इनकी इकाइयां, चाहे वे सैन्य हों या गैर-सैन्य, हिंद महासागर क्षेत्र में काम करती हैं तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे राष्ट्रीय हितों से समझौता न हो।  

ओडिशा में चिल्का शेल्डक इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2024 का हुआ शुभारंभ
सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट ऑफ रूरल लिटरेचर ने चिल्का शेल्डक इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ किया है। जो ओडिशा की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का पांच दिवसीय उत्सव है। ये 9 नवंबर से 13 नवंबर तक बरकुल के ओडियार्ट सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

May 15, 2025
11:44 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159