बरेली में 15 और आरोपी भेजे गए जेल, 26 लोग हिरासत में… पुलिस कर रही पूछताछ

बरेली में बवाल करने के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। रविवार को 15 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार तक मौलाना तौकीर रजा खां समेत 27 आरोपियों को जेल भेजा चुका है। 

बरेली में बवाल के मामले में पुलिस ने 15 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें कोतवाली के 13 और बारादरी थाना क्षेत्र के दो आरोपी हैं। बारादरी के दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर एसिड अटैक किया था। बवाल के मामले में रविवार तक इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां समेत 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। संदिग्ध गतिविधियों वाले 26 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

एसपी सिटी मानुष परीक ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को नमाज के बाद बिना इजाजत आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकालने वाली भीड़ को रोकने पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। कोतवाली में पांच, बारादरी में दो और किला, कैंट व प्रेमनगर थाने में एक-एक एफआईआर दर्ज करते हुए 125 नामजद और 3000 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। सीसी फुटेज, सर्विलांस और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है

उन्होंने बताया कि बारादरी पुलिस ने श्यामगंज चौराहे के पास भीड़ के साथ पुलिस टीम पर एसिड अटैक करने वाले चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटी कटवा और फैजुल को गिरफ्तार किया। दोनों नामजद आरोपियों ने हिंसा भड़काने के लिए सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए बैरियर पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया और तेजाब से भरी बोतलें फेंकीं।

ये आरोपी भी हुए गिरफ्तार 
कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज व आजमनगर इलाकों में पुलिस पर हमला करने वाले किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर निवासी अदनान रजा, मलूकपुर के फरहान रजा, अहमद रजा, साहूकारा के तकीम, बाकरगंज के जुबैर, सईद अहमद, गुलामनगर बशीर मियां की मजार निवासी साहिल, बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोहिनूर, कांकरटोला के अदनान, कटी कुइयां के अफरोज, सेमलखेड़ा के अरहान, कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज निवासी सलमान, सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुरा निवासी रेहान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर प्लास्टिक के बोरे में ईंट-पत्थर के टुकड़े, दो कारतूस, दो खोखे और एक तमंचा बरामद किया गया है।

माफी मांगते हुए आए आरोपी, बोले-बहकावे में आ गए थे
एसी सिटी मानुष पारीक ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया तो वह माफी मांगते हुए सामने आए। ज्यादातर आरोपी नौजवान हैं। बवाल करने का कारण पूछने पर बोले कि वह बहकावे में आ गए थे। अब जीवन में कभी ऐसा नहीं करेंगे। आरोपियों में चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटी कटवा के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2, 2025
2:16 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159