बांग्लादेश में टीवी, कुर्सी-मेज की लूट, मछली-बकरी और बत्तख भी ले गए; PM के बिस्तर पर लेटे दिखे उपद्रवी

जून महीने से बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को मिलने वाले आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश भर में जारी इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। हिंसक आंदोलन के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने देश छोड़ दिया। 

शेख हसीना के पद से हटने के बाद भी हिंसा नहीं रुक रही है। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के आवास पर भी धावा बोल दिया और जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आईं। विरोध के दौरान लोगों को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को तोड़ते देखा गया तो प्रधानमंत्री आवास से सामान भी चुराते दिखे। आइये नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर…

बांग्लादेश में सोमवार को फिर से भड़की हिंसा के चलते करीब 100 लोगों की जान चली गई। ढाका में आंदोलित छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। आंदोलन कर रहे छात्र सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को मिलने वाले आरक्षण का विरोध कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को 56 फीसदी से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया। इसमें पांच फीसदी आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के लिए कर दिया गया। 

ड्रोन से ली गई एक तस्वीर में ढाका में बांग्लादेशी संसद भवन के आसपास लोगों को एकत्रित होते हुए दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 18, 2025
12:26 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159