बिहार में आज ही होगा ‘खेला’, शाम में राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा; रविवार को लेंगे शपथ

बिहार में राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज शाम ही राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मिलकर आरजेडी के साथ मिलकर चल रही अपनी मौजूदा सरकार का इस्तीफा सौंप देंगे. इसके साथ ही वे राज्यपाल को बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर देंगे. इसके साथ ही रविवार को राजभवन में उनको फिर से सीएम पद की शपथ दिला दी जाएगी. 

आज शाम 7 बजे सौंप देंगे इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज शाम 7 बजे राजभवन जाएंगे और वहां पर अपनी गठबंधन सरकार का इस्तीफा सौंप देंगे. इसके साथ ही वे अपनी नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन पत्र समेत कुल विधायकों की संख्या बताने वाले पत्र के साथ राज्यपाल को फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे. इसके लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें प्रस्ताव पारित करके सीएम नीतीश कुमार के फेवर में समर्थन पत्र जेडीयू को सौंपा जाएगा. इसके बाद नीतीश कुमार को रविवार सुबह 11.45 बजे राजभवन में फिर से सीएम पद की शपथ दिला दी जाएगी. 

अपने सियासी भविष्य के लिए चिराग हुए फिक्रमंद

बिहार में बदलते सियासी कमीकरणों के बीच चिराग पासवान भी सक्रिय हो गए हैं. उनकी नीतीश कुमार को लेकर पुरानी राजनीतिक अदावत रही है, जिसके चलते उन्हें पिछले कई साल से बिहार और केंद्र सरकार में जगह नहीं मिल पाई थी. अब फिर से जब नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो चिराग पासवान अपने सियासी भविष्य को लेकर फिक्रमंद दिख रहे हैं.

शाह- नड्डा से मिलकर रखीं अपनी बातें

अपनी इन्हीं चिंताओं को दूर करने के लिए चिराग पासवान ने आज दिल्ली में अमित शाह और नड्डा से मिलकर अपनी बात उनके सामने रखी. चिराग पासवान ने बैठक में कहा, आप लोग जो भी फैसला लेंगे, वो वो मुझे मंजूर होगा. लेकिन लोक सभा और विधानसभा चुनाव के पिछले इतिहास को ध्यान में रखा जाए. किसी भी हालत में इतिहास न दोहराया जाए. इस पर दोनों नेताओं ने चिराग पासवान को आश्वासन दिया कि वे चिंता न करें. चिराग पासवान का पूरा सम्मान रखा जाएगा. माना जा रहा है कि बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनने के बाद चिराग पासवान दोबारा से नड्डा से मिल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 26, 2024
8:58 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159