भारत बोला- फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर जगह कोई नहीं; चीन समेत 5 देश हिस्सा नहीं ले रहे

कश्मीर में 22 मई को शुरू हुई G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आज दूसरा दिन है। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में बैठक हो रही हैं। मीटिंग में शामिल होने आए डेलिगेट्स आज कश्मीर के कई खूबसूरत जगहें जैसे परी महल, चश्मा शाही, निशात गार्डन, पोलो व्यू मार्केट घूमेंगे। इसके बाद डेलिगेट्स के लिए एक खास डिनर भी आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले सोमवार को शेरपा अमिताभ कांत ने कहा- फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती। हमारा फोकस इकोनॉमी को बूस्ट करने के अलावा फिल्म टूरिज्म बढ़ाने पर भी है। सरकार यहां आने वाले फिल्ममेकर्स की लोकेशन ढूंढने में, लोकेशन शिफ्ट करने में मदद भी करेगी।

इस मीटिंग में 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, 22 मई को श्रीनगर पहुंचे अन्य विदेशी डेलिगेट्स का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने स्वागत किया था।

एक्टर राम चरण ने डेलिगेट्स के साथ नाटू-नाटू पर डांस किया
मीटिंग में गेस्ट के तौर पर पहुंचे फिल्म एक्टर रामचरण तेजा ने डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म RRR के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया। उन्होंने कहा- कश्मीर में कुछ जादू है। मैं 1986 से यहां कई बार आ चुका हूं। मेरे पिता फिल्मों की शूटिंग के लिए गुलमर्ग और सोनमर्ग आया करते थे। मैं खुद एक शूटिंग के सिलसिले में 2016 में यहां आया था

भारत ने कहा- टूरिज्म वर्किंग ग्रुप देखेगा धरती पर स्वर्ग कैसा होता है
इसके पहले G-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है।
टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई तक होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के युवाओं को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी।

लोकल इकोनॉमी को बूस्टर डोज

  • लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के जरिए लोकल इकोनॉमी को पावर बूस्टर डोज मिलेगा।
  • जम्मू-कश्मीर की हैंडलूम इंडस्ट्री, पश्मीना शॉल और ड्राय फ्रूट बिजनेस को नया आयाम मिलेगा। इससे भी बढ़कर टूरिज्म सेक्टर है। यही वजह है कि केंद्र सरकार और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने दिन-रात एक करके इस मीटिंग को कामयाब बनाने के लिए कमर कसकर काम किया।
  • यहां आने वाले मेहमानों को ये भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह महफूज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

March 14, 2025
12:41 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159