कॉल रिकॉर्डिंग में आगे की बातें भी सुनी जा सकतीं है. इसमें पुलिस पूछ रही है, “वहां क्या हो रहा है?” इसी बीच बच्चे की मां उसके पास आती है और उससे फोन ले लेती है. वो कहती है, “ओह, इसको फोन मिल गया है, और वह सिर्फ 4 साल का है.”

बच्चे जितने मासूम होते हैं, उतने ही शरारती भी. कभी अपनी प्यारी हरकतों से दिल जीत लेते हैं, तो कभी ऐसी शैतानी कर जाते हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. और कभी इतनी अजीब चीज कर जाते हैं कि ‘करें तो करें क्या, बोलें तो बोलें क्या’ वाला मीम याद आ जाता है. एक बच्चे ने कुछ ऐसा ही काम किया. काम क्या, कांड कहिए. उसकी मां ने उसके साथ बड़ा ‘अन्याय’ किया था. उसने 4 साल के बेटे की आइसक्रीम खा ली थी. बस, इसी बात पर मुन्ना ऐसा नाराज हुआ कि पुलिस को कॉल लगा दिया!