दरभंगा पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर वह मंच पर मौजूद होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गाली देने वाले की जुबान खींच लेते।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। दरभंगा पहुंचे सिंह ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के वक्त वह मंच पर मौजूद होते, तो गाली देने वाले की जुबान खींच लेते। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे शब्दों और व्यवहार से वाचाल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी में पश्चिमी संस्कृति के संस्कार हैं और वे मां बहन की इज्जत करना नहीं जानते। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गाली देना दरअसल देश की करोड़ों माताओं और बहनों का अपमान है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मोदी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि देश की करोड़ों माताओं के बेटे हैं। राहुल गांधी के मंच से जो गाली दी गई, वह पूरे देश की माताओं को अपमानित करने वाली बात है। इसका जवाब बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में देगी।” उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा था। सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पास अक्ल की कमी है और उनके शब्द मिथिला, बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को आहत करते हैं।