महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर शाम 4 बजे तक स्नान का कुल आंकड़ा 6 करोड़ तक पहुंच गया है. इसमें पिछले 16 दिनों की 20 करोड़ की संख्या को जोड़ा जाए तो यह डेटा 26 करोड़ तक पहुंच गया है. कुंभ मेला में भगदड़ के बावजूद मौनी अमावस्या पर शाम 4 बजे तक छह करोड़ लोगों के स्नान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह कुंभ मेले के इतिहास में किसी भी एक दिन श्रद्धालुओं के स्नान की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले मकर संक्रांति को 3.5 करोड़ और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी को 5 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था.
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में संगम स्नान का रिकॉर्ड भी टूट गया है. मगंलवार रात मौनी अमावस्या के स्नान से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद अब स्थिति नियंत्रण में हैं और प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है. महाकुंभ मेला प्रशासन से प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक मौनी अमावस्या पर शाम चार बजे तक 5.71 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. वहीं मंगलवार को 16वें दिन तक महाकुंम 2025 में कुल 19.94 करोड़ पवित्र स्नान किया था. इसके अलावा 10 लाख श्रद्धालु संगम की रेती पर कल्पवास कर रहे हैं.
![](https://delhinewschannel.in/wp-content/uploads/2025/01/image-49.png)