यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा, BPL परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनि’ जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बेंगलुरु में इसे जारी किया। घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही BPL परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर युगदी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर मुफ्त देने का वादा किया है।

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है- भारत के हर नागरिक के लिए एक समान कानून, चाहे वह किसी भी धर्म हो या जाति का हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस भी राज्य में UCC लागू होगा- वहां, शादी, तलाक, एडॉप्शन, उत्तराधिकार, जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। कार्यक्रम में CM बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे।

पार्टी की अन्य बड़ी घोषणाएं

  • सभी सीनियर सिटिजन का साल मे एक मास्टर हेल्थ चेकअप मुफ्त।
  • सभी गरीबों को आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो अनाज प्रतिदिन मुफ्त।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान।
  • टूरिज्म सर्किट विकसित करने के लिए 1500 करोड़ का फंड लाने का वादा।

किसानों के लिए 30 हजार करोड़ का फंड
इसके अलावा पार्टी ने किसानों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में माइक्रो कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं, कृषि प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने और कृषि उपज समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के फंड का वादा किया है।

अवैध अप्रवासियों को नागरिकता, NRC लागू करने का वादा
पार्टी ने अवैध अप्रवासियों को नागरिकता और NRC लागू करने का वादा किया है। एनआरसी की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में असम में हुई थी। फिलहाल यह असम के अलावा किसी अन्य राज्य में लागू नहीं है।

कांग्रेस ने किए हैं 5 बड़े वादे

  • गृह ज्योति: प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली
  • गृह लक्ष्मी: प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रुपए
  • युवा निधि: प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए
  • अन्न भाग्य: प्रत्येक BPL परिवार को हर महीने 10 किलो फ्री चावल
  • कर्नाटक की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा

आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की सैलरी बढ़ाने का वादा
प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक में आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी की सैलरी 15 हजार, मिनी आंगनवाड़ी की सैलरी 10 हजार और आशा कर्मचारियों की सैलरी 8 हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी से रिटायरमेंट के बाद 3 लाख और मिनी आंगनवाड़ी से रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपए दिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 26, 2024
4:34 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159