जर्मनी, पोलैंड और ब्रिटेन में पिछले साल गर्मियों में कूरियर डिपो में हुए विस्फोटों के पीछे एक बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें संदिग्ध रूसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ‘Mary’ नामक कोडवर्ड और ‘Warrior’ के नाम से मशहूर एक रूसी शख्स इस साजिश से जुड़ा है. नकली कॉस्मेटिक्स, मसाज तकिए और सेक्स टॉय जैसे सामान में विस्फोटक छिपाए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमले यूरोप में अस्थिरता फैलाने की एक प्लान का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, पोलैंड की जांच एजेंसी इस मामले को रूस प्रायोजित मान रही है.
मामले से परिचित एक शख्स ने इस साजिश के बारे में अब तक का सबसे विस्तृत विवरण दिया है. उनके मुताबिक, फेक कॉस्मेटिक्स और सेक्स खिलौनों के साथ पार्सल में पैक किए गए तकियों में, हाईली रिएक्टिव मैग्नीशियम समेत केमिकल्स के मिश्रण से घर में बने आग लगाने वाले उपकरण छिपे हुए थे.
सूत्रों के मुताबिक, इन केमिकल्स को सस्ते चीनी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को डेटोनेटरों द्वारा ब्लास्ट किया गया था. हालांकि, इनका इफेक्ट फेक कॉस्मेटिक्स की ट्यूबों के कारण और भी बढ़ गया था. जबकि इन ट्यूबों में नाइट्रोमेथेन समेत ज्वलनशील यौगिकों से बना जेल था. मॉस्को की विदेशी सैन्य खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए इस शख्स ने कहा, ‘इस मामले में कार्यवाही रूस के GRU से प्रेरित आपराधिक गतिविधियों से संबंधित है.’ वहीं, यूरोपीय सुरक्षा प्रमुखों ने अक्टूबर में पार्सल फायर को सार्वजनिक किया. उन्हें रूस द्वारा यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों के कामकाज को अस्थिर करने के लिए छेड़े जा रहे ‘हाइब्रिड युद्ध’ का हिस्सा बताया.