लोकसभा-राज्यसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित, उच्च सदन से बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित

संसद में मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर चर्चा के लिए अड़ा है। वहीं सरकार का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। 

कल एसआईआर का मुद्दा उठाएगा विपक्ष
विपक्ष कल 22 जुलाई को संसद में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा उठाएगा। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेताओं की ओर से संसद के मकर द्वार पर सुबह 10:30 बजे विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।

राज्यसभा सभापति ने आप नेता संजीव अरोड़ा का इस्तीफा 1 जुलाई से स्वीकार किया
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को सदन को सूचित किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजीव अरोड़ा का उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा 1 जुलाई से स्वीकार कर लिया है। पहली बार सांसद बने संजीव अरोड़ा 10 अप्रैल, 2022 को पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 तक था। इस महीने की शुरुआत में, संजीव अरोड़ा ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा अध्यक्ष ने सुबह के सत्र (शून्यकाल) के दौरान कहा, ‘मुझे सदस्यों को सूचित करना है कि मुझे 1 जुलाई को पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले संजीव अरोड़ा का एक पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने राज्यसभा से अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। मैंने 1 जुलाई, 2025 से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 31, 2025
3:45 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159