वर्ल्ड कप हारने के बाद टूट गए थे शमी-जडेजा, ड्रेसिंग रूम में जाकर PM मोदी ने ऐसे संभाला

भारत के पास 12 साल बाद अपनी ही धरती पर अपने चहेते फैंस के बीच वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का मौका था, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर अरबों भारतीय फैंस को मायूस कर दिया है. 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर टीम इंडिया के जख्मों को हरा करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में शिकस्त दे दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को 125 रनों से हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. 

वर्ल्ड कप हारने के बाद टूट गए थे शमी-जडेजा 

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी टूट गए थे. इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. भारत की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इमोशनल देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में हार से हताश मोहम्मद शमी को गले से लगा लिया. मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

April 19, 2025
9:47 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159