प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार सुबह 10:30 बजे काशी पहुंचें. वह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. PM का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया.वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ जनसभा जाने वाले वाहन जा सकेंगे. इसके अलावा अन्य वाहनों का इन रूट पर डायवर्ट किया जाएगा.
Related Posts
दिल्ली पुलिस की आन बान शान लेडी सिंघम के नाम से फेमस किरण सेठी को एक बहुत बड़ी चैलेंज वाली जिम्मेदारी दी गई है
इस ऐतिहासिक पहल और ऑल वूमेन चौकी का उद्घाटन आज दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर जी के हाथों से हुआ जिसमें दिल्ली पुलिस के पुलिस कमिश्नर श्री संजय अरोड़ा जी और तमाम सीनियर पुलिस ऑफिसर इस मौके पर मौजूद रहे देश की नामी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रिंट मीडिया भी इस इतिहासिक मौके पर मौजूद थी किरण […]
पांच दिन में सुनवाई होती है, मेरी याचिका दो साल अटकी रही’, शाह ने खारिज किए विपक्ष के आरोप
अमित शाह ने सोहराबुद्दीन मामले को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा कि ‘जैसे ही मुझे सीबीआई से समन मिला, मैंने अगले ही दिन इस्तीफा दिया और मुझे बाद में गिरफ्तार किया गया। यह मामला चलता रहा और फैसले में भी कहा गया कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का मामला था।’ विपक्ष द्वारा 130वें संविधान संशोधन […]
मिडिल ईस्ट देश के सुल्तान पहली बार भारत पहुंचे..पीएम मोदी से हुई मुलाकात, आखिर क्या है इरादा?
मिडिल ईस्ट देश ओमान के सुल्तान अपनी राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. ओमान के सुल्तान के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने उनका भव्य स्वागत किया है. पीएम मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक ने शनिवार को लगभग 10 प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को उल्लेखनीय […]